फिल्म निर्माण के लिए मणिरत्नम ने किया प्रेरित : ए आर रहमान

फिल्म निर्माण के लिए मणिरत्नम ने किया प्रेरित : ए आर रहमान

फिल्म निर्माण के लिए मणिरत्नम ने किया प्रेरित : ए आर रहमान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: April 3, 2021 11:18 am IST

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) संगीतकार ए आर रहमान फिल्म ‘‘99 सॉन्ग्स’’ से निर्माण और सह लेखन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। संगीतकार ने शनिवार को कहा कि फिल्मकार मणिरत्नम ने ही उन्हें पटकथा लेखक के तौर पर अपने कलात्मक पक्ष को उभारने के लिए प्रेरित किया।

ऑस्कर विजेता रहमान ‘रोजा’, ‘बॉम्बे’, ‘दिल से’, ‘ओ कधल कनमनि’, ‘गुरु’ और ‘तिरुदा तिरुदा’ जैसी मणिरत्नम की कई फिल्मों में संगीत दे चुके हैं।

इस संगीतमय फिल्म की कहानी कला और स्वयं की खोज कर रहे एक संघर्षरत गायक पर आधारित है, जो एक सफल संगीतकार बनना चाहता है।

 ⁠

नवोदित निर्देशक विश्वेश कृष्णमूर्ति द्वारा निर्देशित ‘‘99 सॉन्ग्स’’ में नवोदित कलाकार इहान भट, एडिलसी वर्गीज और तिब्बत मूल के भारतीय अभिनेता तेनजिन डाल्हा शामिल हैं।

रहमान ने फिल्म की पटकथा का सह-लेखन किया है। उन्होंने उस वक्त को याद किया जब मणिरत्नम ने उनसे कहा था कि फिल्म में पटकथा लिखना और गीत लिखना लगभग एक ही प्रक्रिया है।

फिल्म में लीजा रे, मनीषा कोइराला, आदित्य सील जैसे कलाकारों के अलावा संगीतकार-ड्रमर रंजीत बरोट और राहुल राम सहायक भूमिकाओं में होंगे।

रहमान ने फिल्म का संगीत भी तैयार किया है। जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 16 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में