मोदी, नीतीश के विकास और राजद के विनाश में जनता को चुनना है : नड्डा ने बिहार में कहा | Modi has to choose people in Nitish's development and destruction of RJD: Nadda says in Bihar

मोदी, नीतीश के विकास और राजद के विनाश में जनता को चुनना है : नड्डा ने बिहार में कहा

मोदी, नीतीश के विकास और राजद के विनाश में जनता को चुनना है : नड्डा ने बिहार में कहा

मोदी, नीतीश के विकास और राजद के विनाश में जनता को चुनना है : नड्डा ने बिहार में कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: November 5, 2020 1:01 pm IST

हायाघाट/जाले (दरभंगा), पांच नवंबर (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक तरफ विकास करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ बिहार को विनाश की ओर ले जाने वाले लोग हैं और अब राज्य की जनता को तय करना है कि प्रदेश को किस ओर ले जाना है।

हायाघाट और जाले में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने लोगों से कहा, ‘‘विकास चाहिए तो राजग चाहिए। विकास चाहिए तो मोदी जी चाहिए। विकास चाहिए तो नीतीश कुमार चाहिए। और अगर विनाश चाहिए तो राजद चाहिए।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ अपने भाग्य का फैसला आप खुद करें। एक तरफ विकास करने वाले, विद्या को आगे बढ़ाने, कॉलेज खोलने वाले, सड़क बनाने वाले और कानून व्यवस्था सुधारने वाले लोग हैं। वहीं दूसरी तरफ कानून व्यवस्था तोड़ने वाले और विकास को रोकने वाले लोग हैं।’’

राजग सरकार के विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार में नेताओं के नाम विकास कार्यों से जुड़ गए हैं। कोई सड़क वाला मंत्री, कोई पानी वाला मंत्री, कोई बिजली वाला मंत्री।’’

उन्होंने लोगों से कहा, ‘‘लेकिन पहले कहा जाता था कि ये अपहरण वाला मंत्री, ये लोगों को डराने वाला मंत्री, ये जेल में रहने वाला मंत्री।’’

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के लिये प्रचार के आखिरी दिन नड्डा ने कहा, ‘‘ ये अंतर है दोनों में।’’

उन्होंने कहा कि लालू यादव चुनाव में ‘लठियां भांजन, तेल पिलावन’ के नारे लगाते थे, इसलिए कि बिहार की जनता डर जाए और वोट दे तो उनके पक्ष में दे, वरना अपने घर रहे।

राजद की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि 15 वर्ष पहले यहां अपहरण उद्योग चलता था, फिरौती मांगी जाती थी। लेकिन जब नीतीश कुमार जी आये तो बिहार में सुशासन आया, वरना उससे पहले तो यहां कुशासन ही चलता था।

उन्होंने कहा कि बिहार में पहले बेटियां पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती थीं, क्योंकि बेटियों के लिए जरूरी व्यवस्था नहीं थी।

नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने बेटियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल दी, पोशाक दीं। ये बेटियों का सम्मान है और अब दरभंगा की बेटी फाइटर प्लेन उड़ा रही है।

नड्डा ने कहा, ‘‘ ये 10 लाख नौकरी देने की बात करते हैं । लेकिन जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता बनते हैं तो वो विधानसभा के बजट सत्र में एक भी दिन नहीं जाते थे । कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत में बिहार से गायब थे और दिल्ली बैठे थे । और अब बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं । ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ विधानसभा में विपक्ष के नेता का अनुपस्थित होना बिहार की जनता के साथ धोखा है। इसलिए ऐसे लोगों को आराम दीजिए और विकास के कार्य करने वाले नीतीश कुमार जी को वोट दीजिए ।’’

नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कोरोना के समय में गरीबों की चिंता की और छठ तक राशन की व्यवस्था की ।

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी रोजगार देने की बात कर रहे हैं, लालू जी के राज में लाखों लोग बिहार से पलायन कर गए, उसका जवाब कौन देगा?’’

राजद पर प्रहार करते हुए नड्डा ने कहा ‘‘इनके जंगलराज में बिहार में रंगदारी, रंगबाजी, लूट-खसोट होती थी, लालू के राज में शाहबुद्दीन को संरक्षण मिलता था और इन्होंने प्रदेश में अराजकता फैलाई।’’

नड्डा ने राजग को जनादेश देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘यह चुनाव सिर्फ राजग प्रत्याशी को जिताने का ही नहीं है, यह चुनाव बिहार के भविष्य का है। हमें तय करना है कि हमें राज्य को किस ओर ले जाना है।’’

विपक्षी महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘अराजक राजद अब माले से मिल गई है जिसका विचार ही विध्वंस का है। इनके साथ राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी और जुड़ गए हैं, जिनको ये ही पता नहीं चलता कि वो मोदी जी का विरोध करते करते देश का ही विरोध करने लग गए।’’

भाषा दीपक अर्पणा उमा

उमा

लेखक के बारे में