करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, दो झुलसे

करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, दो झुलसे

करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, दो झुलसे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: March 20, 2021 10:54 am IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 20 मार्च (भाषा) उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात हाई वोल्‍टेज विद्युत लाइन के टूटकर गिरने और घरों में करंट फैल जाने के कारण मां-बेटे की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग झुलस गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने बताया कि जेठवारा थाना क्षेत्र के डांडी खास ठाकुरदीन का पुरवा में बीती रात लगभग तीन बजे ग्यारह हजार हाई वोल्टेज विद्युत लाइन टूट कर ट्रांसफार्मर पर गिर गया जिसके कारण घरों के अंदर करंट आ जाने से लखपति देवी (65) और उनके बेटे जगत बहादुर यादव (40) बहू सुमन यादव (35) और राजेश तिवारी (20) गंभीर रूप से झुलस गए।

मीना के मुताबिक इस हादसे में लखपति देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान जगत बहादुर ने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि बाकी झुलसे लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में