मप्र : विभिन्न मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक कल से करेंगे हडताल 

मप्र : विभिन्न मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक कल से करेंगे हडताल 

  •  
  • Publish Date - September 6, 2017 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

 

अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति मध्य प्रदेश के तत्वाधन में जिले में अपनी लम्बित मांग विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमितीकरण किये जाने और सत्र 2017-18 मे पुराने अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता देने को लेकर अतिथि शिक्षकों का आन्दोलन कल से भोपाल में होगा। शिक्षकों का आरोप है की इस हड़ताल में मध्यप्रदेश के सभी 51 जिलां से लाखों की तदात मे अतिथि शिक्षक व रसोइए शामिल होंगे। अतिथि शिक्षकों का आरोप है की मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अथिति शिक्षकों को सड़क पर ला खड़ा किया है। आज 10 सालों से शासकीय विघालयों मे अपनी सेवा देने वाले अतिथि शिक्षक अब अपनी शाख बचाने मे लगे हुए है।