भाजपा की बैठक खत्म, राकेश सिंह बोले कमलनाथ धन शक्ति और भाजपा जनशक्ति पर विश्वास करती है

भाजपा की बैठक खत्म, राकेश सिंह बोले कमलनाथ धन शक्ति और भाजपा जनशक्ति पर विश्वास करती है

  •  
  • Publish Date - May 1, 2018 / 09:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भोपाल। भोपाल में मिशन 2018 फतह करने बीजेपी जीत की जुगत लगाने में जुट गई है। बीजेपी कार्यालय में चुनाव प्रबंध समिति की बैठक चल रही है। बैठक में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा समेत चुनाव समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें – बारातियों ने की ऐसी हरकत… दुल्हन ने किया शादी से इनकार

बैठक में अमित शाह के दौरे को लेकर भी मंथन हुआ साथ ही 14 मई को सभी पंचायतों में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में 15 मई से 15 जून तक प्रदेश में भजापा द्वारा निकाली जाने वाली विकास यात्रा पर भी चर्चा हुई है। उन्होेंने अपने समकक्ष कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कमलनाथ धन शक्ति और बीजेपी जनशक्ति पर विश्वास करती है। 

 

वेब डेस्क, IBC24