कमलनाथ के पीसीसी चीफ बनते ही अरूण यादव ने किया चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

कमलनाथ के पीसीसी चीफ बनते ही अरूण यादव ने किया चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

  •  
  • Publish Date - April 27, 2018 / 04:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अरुण यादव नाराज है। पीसीसी चीफ के लिए कमलनाथ के नाम का ऐलान होने के करीब चार घंटे बाद सामने आए अरुण यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा कर डाली कि वो न तो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और न ही लोकसभा चुनाव। इसके पीछे भले ही उन्होंने तर्क दिया है कि फिलहाल वो संगठन में रहकर 2018 में कांग्रेस को जिताने के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने कमलनाथ को बताया कमजोर और हवा-हवाई नेता 

लेकिन यादव के इस बयान को नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि अब तक वो लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कहते आए हैं, अरुण यादव ने औपचारिकता पूरी करते हुए कहा कि कमलनाथ को अध्यक्ष पद की कमान देने पर वो राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि संभवतः 28 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी मुलाकात होगी।

 

वेब डेस्क, IBC24