मप्र ने चार पड़ोसी राज्यों से बसों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध 15 जून तक बढ़ाया

मप्र ने चार पड़ोसी राज्यों से बसों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध 15 जून तक बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - June 7, 2021 / 06:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

भोपाल, सात जून (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने-जाने वाली यात्री बस सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को 15 जून तक बढ़ा दिया है।

प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने सोमवार को बताया कि इन राज्यों से बसों का आवागमन प्रतिबंधित करने का आदेश सोमवार को समाप्त होना था। सोमवार को जारी आदेश के तहत इस प्रतिबंध को अब 15 जून तक बढ़ाया गया है।

उन्होंने बताया कि बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध करने का आदेश अखिल भारतीय पर्यटक परमिट हासिल करने वाली बसों पर भी लागू होगा।

भाषा दिमो

नोमान

नोमान