मप्र : हरयाली अमावस्या पर श्रद्धालुओं से पटा नर्मदा तट
मप्र : हरयाली अमावस्या पर श्रद्धालुओं से पटा नर्मदा तट
हरयाली अमावस्या हर तरफ प्रकृति में बहार की खुशी बिखेरतीं नजर आ रही है….. इस हरयाली अमावस्या का अपना विशेष महत्व होता है…… इस दिन नर्मदा नदी में स्नान (डुबकी) व पूजा करने से मिलता है विशेष पुण्य लाभ मिलता है जिसके लिए देवास के नेमावर तट पर श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है, सेकड़ांे की संख्या में श्रद्धालुओं ने नर्मदा में डुबकी लगाकर धर्म का लाभ उठाया। इतना ही नहीं क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु हर वर्ष की तरत इस वर्ष भी पैदल पैदल लम्बा सफर तय कर नेमावर पहुंचते है और नर्मदा नदी में डुबकी लगाते है। प्रशासन के अनुसार अबतक 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा में डुबकी लगाई है और यह क्रम आज दिनभर जारी रहेगा।

Facebook



