लापता हो गए मंत्री लाल सिंह आर्य, गिरफ्तारी वारंट जारी

लापता हो गए मंत्री लाल सिंह आर्य, गिरफ्तारी वारंट जारी

  •  
  • Publish Date - December 6, 2017 / 05:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री लाल सिंह आर्य लापता हो गए हैं. गिरफ्तारी वारेंट जारी होने के बाद मंत्री लाल सिंह आर्य का कोई पता नहीं चल रहा है. मंत्री ना बंगले पर हैं और ना क्षेत्र में , मोबाइल भी हैं बंद. 6 बार वारेंट तामील ना होने के बाद विशेष न्यायाधीश ने मंगलवार को जारी किया था गिरफ्तारी वारेंट. 

ये भी पढ़ें- रायपुर। दलदल सिवनी के 150 अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड मामले मे भिंड जिला कोर्ट ने मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. 

ये भी पढ़ें- सुनें पुलिस कॉन्टेबल संघपाल की आवाज, आप भी हो जाएंगे फैन.

दरअसल 13 अप्रैल 2009 को हुए विधायक माखनलाल जाटव हत्याकांड में भिंड की जिला कोर्ट ने लाल सिंह आर्य को आरोपी बनाते हुए 19 मई 2017 को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और वारंट जारी कर दिया. 

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में बलात्कारियों को मिलेगी सजा-ए-मौत, शीतसत्र में विधेयक पास

वारंट जारी होने के बाबजूद आर्य कोर्ट मे पेश नहीं हुए. इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया लेकिन फिलहाल लालसिंह आर्य को कहीं से राहत नहीं मिली है. 19 दिसंबर तक पुलिस को हर हाल मे लालसिंह आर्य को गिरफ्तार करके कोर्ट मे पेश करना है.

 

 

वेब डेस्क, IBC24