MP-PSC की वन सेवा परीक्षा रद्द, 18 अप्रैल को होना था एग्जाम

MP-PSC की वन सेवा परीक्षा रद्द, 18 अप्रैल को होना था एग्जाम

  •  
  • Publish Date - April 13, 2021 / 03:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच MP-PSC ने वन सेवा परीक्षा स्थगित कर दी है। वन सेवा की मुख्य परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी। परीक्षा की आगामी तिथि अभी तय नहीं की गई है। 

पढ़ें- पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, बीजेपी को मिलेगा 40 फीसदी वोट लेकिन…

इससे पहले राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली जा चुकी थी। वही पीएससी द्वारा केंद्र की घोषणा भी की जा चुकी थी लेकिन लगातार प्रदेश में बड़े कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दी है।

पढ़ें- युवक ने रास्ते में जबरन रोककर ली सेल्फी, तो 10वीं क…

गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 स्थगित की जा चुकी है। यह परीक्षा 20 जून को होनी थी। वहीं राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा की तिथि को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया गया।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इन 4 जिलों में आज से लागू होगा लॉकडाउन…

वहीं कहा गया है कि प्रदेश में स्थिति सामान्य होने के बाद आगामी तिथि प्रकाशित की जाएगी।