टीके की कमी के कारण मुंबई में शनिवार को भी टीकाकरण नहीं होगा

टीके की कमी के कारण मुंबई में शनिवार को भी टीकाकरण नहीं होगा

टीके की कमी के कारण मुंबई में शनिवार को भी टीकाकरण नहीं होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: July 9, 2021 4:18 pm IST

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण निरोधक टीकाकरण टीकों की कमी के कारण स्थानीय निकाय एवं सरकारी केंद्रों पर बंद रहेगा और कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण रविवार को भी टीकाकरण नहीं होगा । बीएमसी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

गौरतलब है कि टीकों की कमी के कारण शुक्रवार को भी यह अभियान बीएमसी एवं महाराष्ट्र सरकार के केंद्रों पर निलंबित ही रहा ।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के बयान के अनुसार टीकों की कमी के कारण शनिवार को भी टीकाकरण बंद रहेगा और कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण यह रविवार को बंद रहेगा ।

 ⁠

निकाय ने बयान में कहा है कि टीकों की ताजा खेप प्राप्त होने के बाद ही टीकाकरण अभियान शुरू किया जा सकेगा ।

बयान में कहा गया है, ‘‘मुंबई के लोगों को टीकाकरण के बारे में सूचित किया गया है कि टीके की खुराक मिलने के बाद ही यह शुरू होगा ।’’

स्थानीय निकाय ने बीएमसी एवं सरकारी केंद्रों पर टीकों की कमी के कारण एक जुलाई को भी टीकाकारण रोक दिया था ।

बीएमसी के अनुसार मुंबई में सात जुलाई तक कुल 59,29,190 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है । इनमें से 12,47,410 लेागों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है ।

मुंबई में फिलहाल 401 सक्रिय टीकाकरण केंद्र हैं जिनमें बीएमसी के 283, महाराष्ट्र सरकार के 20 केंद्रों के अलावा 98 निजी केंद्र हैं ।

भाषा रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में