नक्सलियों ने जवानों के लिए लगाया था टिफिन बम, पुलिस ने डिफ्यूज़ कर इरादे नाकाम किए | Naksal Tiffin Bomb :

नक्सलियों ने जवानों के लिए लगाया था टिफिन बम, पुलिस ने डिफ्यूज़ कर इरादे नाकाम किए

नक्सलियों ने जवानों के लिए लगाया था टिफिन बम, पुलिस ने डिफ्यूज़ कर इरादे नाकाम किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : August 14, 2018/3:52 pm IST

कांकेर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नक्सलियों ने जवानों के लिए टिफिन बम लगाया था, लेकिन  पुलिस की मुस्तैदी ने उनके नापाक इरादे नाकाम कर दिए हैं। पुलिस ने नक्सलियों के लगाए 4 किलोग्राम के टिफिन बम निष्क्रिय कर दिया है। यह टिफिन बम ताड़ोकी थाना के सरंडी बाजार रोड में बम मिला था।

बम डिफ्यूज़ कर कांकेर जिला पुलिस और बीएसएफ ने नक्सलियों के नापाक इरादों को नाकाम करने में सफलता हासिल की है। नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के लिए ताडोकी थाना के बाजार रोड पर टिफिन बम लगाया हुआ था।

यह भी पढ़ें : दिवंगत राज्यपाल बलरामदास का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ रवाना, मप्र गर्वनर आनंदीबेन को छत्तीसगढ़ का प्रभार

पुलिस और बीएसएफ जब सर्चिंग के लिए निकले तो बम बरामद कर निष्क्रिय कर दिया। स्वतंत्रता दिवस पर नक्सली काला झंडा फहराकर पुलिस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं पर जवानों की मुस्तैदी ने नक्सलियों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है।

 

वेब डेस्क, IBC24