छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सली मुठभेड़

छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सली मुठभेड़

  •  
  • Publish Date - November 16, 2017 / 02:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सली मुठभेड़ हुआ है। इस घटना में CRPF के पांच जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये है। घायल सभी पांच जवान की हालत बेहद ही नाजुक बतायी जा रहा है। जहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है। सभी जवान झारखंड में तैनात 218वीं बटालियन के जवान हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सामरी थाना क्षेत्र के चरहू पीपरढ़ाबा इलाके में ये पूरी घटना घटी है। आज दोपहर बाद करीब 2.30 बजे के करीब सीआरपीएफ झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और झारखंड डीएफ की एक संयुक्त टीम एक बीमार जवान को लेने जा रहे थे.इसी बीच पीपढ़ाबा के करीब नक्सलियों ने पहले IID ब्लास्ट किया और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में सीआरपीएफ के 5 जवान गंभीर रुप से जख्मी हो गये। पीपरढ़ाबा का एक चौथाई हिस्सा झारखंड में आता है जबकि एक तिहाई हिस्सा छत्तीसगढ़ में आता है। घायल जवानों में आरके पोर्ते,अतुल तंबोली,रमेश बाड़ल,निवास टेटे और दिलीप कुमार शामिल हैं.
 
घटना के बाद झारखंड के आला अधिकारी लगातार बलरामपुर पुलिस से बैकअप की डिमांड कर रहे हैं..लेकिन फिलहाल बलरामपुर पुलिस की तरफ से बैकअप अब तक नहीं मिल पाया है। इधर बलरामपुर जिले के नक्सल आपरेशन के एडिशनल एसपी घटना के करीब दो घंटे गुजर जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे पाये हैं.पूरे मामले पर बलरामपुर पुलिस के अधिकारी इस मामले पर ज्यादा कुछ बोलने से बच रहे हैं।