नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का सर्जिकल स्ट्राइक, देखिए हमले की पहली तस्वीर और वीडियो
नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का सर्जिकल स्ट्राइक, देखिए हमले की पहली तस्वीर और वीडियो
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा से लगे गढ़चिरौली जिले में पुलिस ने 16 नक्सलियों को ढेर कर जवानों की शहादत का बदला ले लिया। रविवार का दिन नक्सलियों के लिए काला दिन साबित हुआ। हमले के बाद नक्सलियों के शवों की पहली तस्वीर सबसे पहले हम आपको दिखा रहे है-
देखें वीडियो-
महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गढ़चिरौली में 16 नक्सली ढेर, देखें वीडियो pic.twitter.com/U1Urjjllnq
— IBC24 (@IBC24News) April 23, 2018
नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का सर्जिकल स्ट्राइक
रविवार को हुए नक्सली मुठभेड़ की बात हम आपको बताने वाले हैं, कि कैसे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मांद में घुसकर लाल लड़ाकों से लोहा लिया। 2 से 3 घंटे तक चले मुठभेड़ में फोर्स ने नक्सलियों के अड्डे को नेस्तनाबूत कर नक्सलियों को कैसे जहन्नुम की सैर कराई ।
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे से कार में लगी आग, गेट लॉक होने से 4 लोगों की जलकर मौत

ये भी पढ़ें- कमलनाथ होंगे पीसीसी चीफ, सिंधिया को मिल सकती है चुनाव अभियान की कमान
जंगल में तैनात फोर्स अपनी रूटीन गश्त पर निकली थी। रविवार के दिन सूरज अपनी गरमाहट बिखेरना शुरू कर दी थी। फोर्स की गाड़ी जंगल के बीचो-बीच पहुंची ही थी इसी दौरान सूचना मिली, कि बीजापुर से सटे गढ़चिरौली जिले के भमरागढ़ के जंगलों में माओवादियों का जमावड़ा लगा है।

ये भी पढ़ें-रेप की घटना से दहला देश का दिल, बैतूल में दो नाबालिगों से रेप
लाल लड़ाके किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। फोर्स ने ठान लिया कि, यही सही वक्त है नक्सलियों को उसके मांद में घुसकर उन्हें जवाब देने का। 60 की संख्या में मौजूद फोर्स आगे बढ़ रही थी, लेकिन इसकी भनक नक्सलियों को लग गई। नक्सलियों ने बीच रास्ते फोर्स पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में भी नक्सलियों के खिलाफ सफलता, आधा दर्जन ढेर, दुम दबाकर भागे माओवादी
जंगल के बीचो-बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब 2-3 घंटे तक मुठभेड़ चली, फोर्स ने अपनी पूरी ताकत से लाल लड़ाकों पर हमला कर दिया। फोर्स ने 16 माओवादियों को मौत की नींद सुला दिया। इस वारदात में कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है।

ये भी पढ़ें- उदंती टाइगर रिजर्व में दिखा जंगल बुक का बघीरा, कैमरे में कैद काला तेंदुआ
फोर्स को हावी बढ़ता देख बाकी नक्सली भाग निकलने में कामयाब रहे। इस घटना में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। फोर्स ने नक्सलियों को मौत की नींद सुलाकर अपने शहीद जवानों का बदला ले लिया है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के अड्डों को तबाह कर भारी मात्रा में असला-बारुद बरामद किया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



