एनसीबी ने चरस, गांजा जब्त किया, एक गिरफ्तार

एनसीबी ने चरस, गांजा जब्त किया, एक गिरफ्तार

एनसीबी ने चरस, गांजा जब्त किया, एक गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 29, 2020 8:04 pm IST

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां एक व्यक्ति के पास से चार किलोग्राम चरस जब्त किया है और इसके बाद ठाणे शहर में स्थित उसके घर से 11 किलोग्राम गांजा बरामद किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने सोमवार को मुलुंड के एक इलाके से अरशद शाह को पकड़ा। वह ठाणे शहर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से चार किलोग्राम चरस मिला है ।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि चरस जम्मू-कश्मीर से लाया गया था और इसे शहर के ग्राहकों को बेचना था ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि एनसीबी की टीम ने इसके बाद वागले इस्टेट स्थित उसके घर पर छापा मारा जहां से 11 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन चल रही है।

भाषा

नोमान रंजन

रंजन


लेखक के बारे में