कई मतदाताओं को मृत बताकर नहीं करने दिया गया वोट, जिंदा होने का प्रमाण दे रहे वोटर

कई मतदाताओं को मृत बताकर नहीं करने दिया गया वोट, जिंदा होने का प्रमाण दे रहे वोटर

  •  
  • Publish Date - April 23, 2019 / 06:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर। रायपुर में राजातालाब स्थित पुजारी स्कूल में बूथ क्रमांक 177 में वोटिंग के दौरान तीन से ज्यादा मतदाताओं को मृत बताकर उन्हें वोट करने नहीं दिया जा रहा है। सुबह से कई लोग पोलिंग कर्मियों को अपने जिंदा होने का सबूत दे रहे हैं।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने किया मतदान, लोगों से की मतदान करने की अपील

लेकिन उसके बाद भी इन्हें मतदान करने से वंचित कर दिया गया है। इस अजीब वाकये के बाद से मतदान केंद्र में हड़कंप मचा है। शिकायत ये भी सामने आई है कि यहां बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कांटे गए हैं। जिससे वोटरों को परेशानी हो रही है।

पढ़ें- पचपेड़ी नाला के पास IED ब्लास्ट, मतदान करने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलि…

आपको बतादें छत्तीसगढ़ समेत देश के 15 राज्यों की 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें छत्तीसगढ़ की सात सीटे, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, जांजगीर-चांपा में भी सुबह सात बजे मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ की सातों सीटों में 123 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।