नववर्ष: नागपुर शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ

नववर्ष: नागपुर शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ

  •  
  • Publish Date - January 1, 2021 / 02:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नागपुर, एक जनवरी (भाषा) नागपुर शहर में नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने का एक भी मामला सामने नहीं आया। यह पिछले कुछ दिनों में रात्रि कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ पूरे दिन सड़कों पर पुलिस की तैनाती का परिणाम है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि क्रिसमस से एक-दो दिन पहले 23 दिसंबर को ही वाहनों की जांच, तलाशी अभियान आदि शुरू हो गया था और इस तरह के कदमों के कारण शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला सामने नहीं आया।

उन्होंने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को हमने सुबह ही नाकाबंदी शुरू कर दी और शाम को और इसे तेज कर दिया। कोरोना वायरस के डर के कारण भी लोग सतर्क रहे। शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाने का कोई मामला सामने नहीं आया।”

भाषा शुभांशि माधव

माधव