शाहरुख खान के खिलाफ नोटिस जारी, भ्रामक प्रचार का आरोप | Notice issued against Shahrukh Khan

शाहरुख खान के खिलाफ नोटिस जारी, भ्रामक प्रचार का आरोप

शाहरुख खान के खिलाफ नोटिस जारी, भ्रामक प्रचार का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : August 2, 2017/4:35 am IST

भोपाल जिला अदालत ने अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ नोटिस जारी किया है. दरअसल भोपाल के वकील राजकुमार पांडेय ने कोर्ट में याचिका लगाई थी कि शाहरुख खान जिस कंपनी की शेविंग क्रीम का विज्ञापन करते हैं. उसे लगाने की वजह से उसके चेहरे पर छाले पड़ गए हैं. याचिकाकर्ता के मुताबिक छालों का इलाज कराने में भी उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसीलिए उसने कोर्ट में याचिका लगाई है. वकील के मुताबिक अभिनेता शाहरुख खान ने शेविंग क्रीम का भ्रामक प्रचार किया है. इसके चलते याचिकाकर्ता ने अभिनेता शाहरुख खान के साथ-साथ कंपनी के मालिक  खिलाफ ठगी और जालसाली का आरोप लगाते हुए याचिका लगाई है. कोर्ट ने वकील की दलील सुनने के बाद मामले पर संज्ञान लिया और शाहरुख खान के साथ शेविंग कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। दोनों को 26 अगस्त को अपना जवाब पेश करने के भी निर्देश दिए हैं।