अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी को कांग्रेस ने जारी किया नोटिस

अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी को कांग्रेस ने जारी किया नोटिस

  •  
  • Publish Date - November 7, 2017 / 03:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

रायपुर। अपने पति और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी के साथ मंच साझा करने पर कांग्रेस विधायक दल की उपनेता डॉ. रेणु जोगी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोटिस जारी किया है। 

 

ये भी पढ़ें– छत्तीसगढ़ में फिर होगी प्रशासनिक फेरबदल ?

नोटिस में सात दिनों के भीतर रेणु जोगी से अपना पक्ष रखने को कहा गया है। आपको बता दें कि रविवार को पेंड्रा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यक्रम में अजीत जोगी और अमित जोगी ने कांग्रेस पर मंच से निशाना साधा था। 

 

इस कार्यक्रम में डॉ. रेणु जोगी अजीत जोगी के साथ बैठी हुई थीं। ये इसलिए भी महत्वपूर्ण बात है कि इससे पहले अजीत जोगी ये कह चुके हैं कि रेणु उनकी पत्नी हैं और उनसे अलग नहीं जा सकतीं। लेकिन संवैधानिक मर्यादाओं की वजह से वे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शामिल नहीं हो पा रहीं हैं। 

ये भी पढ़ें– छत्तीसगढ़ PSC शुरू करेगी वन टाइम रजिस्ट्रेशन

हालांकि डॉ. रेणु जोगी ने कहा है कि ये उनके परिवार का धार्मिक और सामाजिक आयोजन था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि उन्हें चार नवंबर को होने वाली एक बैठक की सूचना देने के लिए नेता प्रतिपक्ष के दफ्तर से फोन आया था। जिस पर उन्होंने पांच नवंबर को अपने गृहक्षेत्र में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना दे दी थी। 

 

वेब डेस्क, IBC24