कालाधन विरोधी दिवस नहीं प्रायश्चित दिवस मनाए बीजेपी- कमलनाथ

कालाधन विरोधी दिवस नहीं प्रायश्चित दिवस मनाए बीजेपी- कमलनाथ

  •  
  • Publish Date - October 26, 2017 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नोटबंदी को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही बयानबाजी और तेज़ होती जा रही है। कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने वित्तमंत्री अरुण जेटली के बयान पर पलटवार करते हुए बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा को 8 नवंबर को प्रायश्चित दिवस और माफी दिवस मनाना चाहिए। कमलनाथ ने कहा कि पूरे देश को लाइन में लगाने और नोटबंदी के कारण हुई 150 से अधिक मौतों के लिए बीजेपी को प्रायश्चित करना चाहिए और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

 

कांग्रेस और कुछ विपक्षी दलों ने 8 नवंबर को नोटबंदी लागू होने के एक साल पूरा होने के मौके पर कांग्रेस ने काला दिवस मनाने की घोषणा पहले से कर रखी है। कांग्रेस ने नोटबंदी यानी Demonetisation को सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए इसके खिलाफ 8 नवंबर को ब्लैक डे के रूप में मनाने की घोषणा की, जिसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने इसी तारीख को एंटी ब्लैकमनी डे के रूप में मनाने का ऐलान किया। खास बात ये कि कांग्रेस की ओर से कालादिवस की घोषणा करने के लिए वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने प्रेस कांफ्रेंस की तो भाजपा के एंटी ब्लैकमनी डे की घोषणा करने खुद वित्तमंत्री अरुण जेटली सामने आए। 

 

वेब डेस्क, IBC24