चकरोड विवाद में मारपीट, एक की मौत

चकरोड विवाद में मारपीट, एक की मौत

चकरोड विवाद में मारपीट, एक की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: October 10, 2020 1:11 pm IST

एटा, 10 अक्‍टूबर (भाषा) एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव लोहारी गवी में शनिवार को चकरोड निर्माण को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट हो गई। संघर्ष में 50 वर्षीय व्‍यक्ति की जान चली गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के शमशाद नामक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग भी घायल हो गये।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के ग्राम लोहारी गवी में चकरोड निकालने को लेकर शमशाद व सत्तार के परिजनों में संघर्ष हो गया। परिजनों ने शमशाद की हत्या का आरोप सत्तार के परिजनों पर लगाया है। घटना की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 ⁠

भाषा सं आनन्‍द राजकुमार वैभव

वैभव


लेखक के बारे में