ऑपरेशन प्रहार-3 में नक्सलियों के सबसे बड़े कैंप पर हमला, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद | Operation Prahar:

ऑपरेशन प्रहार-3 में नक्सलियों के सबसे बड़े कैंप पर हमला, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

ऑपरेशन प्रहार-3 में नक्सलियों के सबसे बड़े कैंप पर हमला, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : June 3, 2018/10:35 am IST

सुकमा। बस्तर के सुकमा से सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से नक्सलियों के खिलाफ जंग छेड़ दिया है। सुकमा में ऑपरेशन प्रहार-3 के तहत दो दिनों में जवानों की नक्सलियों से पांच बार मुठभेड़ हुई। 

ये भी पढ़ें- किस्टाराम मुठभेड़ में कई माओवादियों के मारे जाने का दावा, दो घायल जवान रायपुर में भर्ती

इस दौरान फोर्स ने नक्सलियों के सबसे बड़े कैंप पर हमला किा है। सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडार हिड़मा और नागेश की पार्टी पर धावा बोला। इस दौरान फोर्स ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- अग्नि-5 से कांपा दुश्मन देश, 5 हजार किलोमीटर तक है मारक क्षमता

कार्रवाई में सीआरपीएफ से लूटे गए वायरलेस सेट भी मिले है। सुकमा एसपी इस पूर ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की है। ऑपरेशन प्रहार में एयरफोर्स के अधिकारी के साथ डीआईजी रतनलाल डांगी, डीआईजी एस, एलांगो मौजूद रहे।

 

 

वेब डेस्क, IBC24