ज़हरीली शराब से मौत को लेकर विपक्षी दलों ने मुख्‍यमंत्री से मांगा जवाब

ज़हरीली शराब से मौत को लेकर विपक्षी दलों ने मुख्‍यमंत्री से मांगा जवाब

  •  
  • Publish Date - January 8, 2021 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

लखनऊ, आठ जनवरी (भाषा) बुलंदशहर में कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से हुई मौतों पर राजनीतिक दलों खासतौर पर मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेतृत्‍व वाली सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है।

बांदा से मिली खबर के अनुसार समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने वहां पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘पता नहीं इनकी सरकार में शराब कहां से आती है, आज बुलंदशहर में कई जानें चली गईं। इसके पहले लखनऊ व बाराबंकी में भी कई जानें जा चुकी हैं।”

यादव ने कानून व्‍यवस्‍था समेत विभिन्‍न मुद्दों पर सरकार की कड़ी आलोचना की।

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने भी सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की।

कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार अजय कुमार लल्‍लू ने कहा, ‘‘प्रदेश में ज़हरीली शराब से विगत दिनों राजधानी के मोहनलालगंज सहित हरदोई, शाहजहांपुर, हाथरस, बागपत, मेरठ में दर्जनों मौतें हो चुकी हैं और कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में ज़हरीली शराब की बिक्री रोकने व ज़हरीली शराब कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु पूर्व में ही मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर आगाह किया था, किंतु योगी सरकार की हठधर्मिता और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है कि अब बुलंदशहर में पांच लोगों की ज़हरीली शराब से दर्दनाक मौत हो गयी और कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं।”

उन्‍होंने कह‍ा, ”आखिर इन मौतों के लिए जिम्मेदार कौन है? मुख्यमंत्री जी को जवाब देना चाहिए।”

भाषा सं आनन्‍द अमित

अमित