रायपुर। शिक्षाकर्मियों पर प्रशासन का नया पैंतरा, 62 स्कूलों में होगी नई पदस्थापना

रायपुर। शिक्षाकर्मियों पर प्रशासन का नया पैंतरा, 62 स्कूलों में होगी नई पदस्थापना

  •  
  • Publish Date - November 29, 2017 / 08:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

ये भी पढ़ें-शिक्षाकर्मियों का आंदोलन हुआ उग्र, आज से क्रमिक भूख हड़ताल

रायपुर। शिक्षाकर्मियों के उग्र होते आंदोलन के मद्देनज़र प्रशासन ने भी नया पैंतरा फेंका है. रायपुर जिले के 62 स्कूलों में नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- कोरबा में ऑयल टर्मिनल और एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट में संसदीय संचिवों की नियुक्ति मामले में बहस अधूरी

जिला पंचायत सीईओ ने आदेश जारीकिया है, जिसके मुताबिक जो शिक्षाकर्मी हड़ताल पर नहीं है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए 30 नवंबर तक आवेदन मांगा गया है. 

 ये भी पढ़ें- नदियों के संरक्षण को लेकर संजीदा हुई रमन सरकार, 10 करोड़ का MOU

 

आपको बता दें शिक्षाकर्मियों के हड़ताल से स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह चरमरा गई है. स्कूलों में ताला लग गया है. कुछ माह बाद बच्चों की परीक्षा शुरू हो जाएंगी. बहरहाल देखना होगा कि शिक्षाकर्मियों की मांग पर सरकार की क्या सहमति बनती है.

 

 

वेब डेस्क, IBC24