कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्‍त पद्मा शुक्‍ला ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल

कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्‍त पद्मा शुक्‍ला ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल

  •  
  • Publish Date - September 24, 2018 / 07:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मध्य प्रदेश।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौर से ठीक पहले प्रदेश भाजपा में एक इस्तीफे से खलबली मच गई है। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त पद्मा शुक्ला ने एमपी समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। और जानकारी के अनुसार पद्मा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें –मंत्री की सेक्स सीडी कांड में चालान पेश, भूपेश बघेल सहित अन्य पहुंचे कोर्ट

बता दें कि पद्मा शुक्ला के इस फैसले पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अभी कुछ भी प्रतिक्रिया देने से बच रहा है। वहीं, पद्मा के इस्तीफे का कारण कुछ हद तक साफ होता दिखा रहा है। उन्होंने ने लिखा है, मैं साल 1980 से बीजेपी की प्राथमिक सदस्य रही हूं। वर्ष 2014 के उपचुनाव के बाद उपेक्षा और प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर मैं इस्तीफा दे रही हूं।

वेब डेस्क IBC24