पवैया का पलटवार, अपने इलाके के लोगों को गुलाम समझते है ज्योतिरादित्य सिंधिया

पवैया का पलटवार, अपने इलाके के लोगों को गुलाम समझते है ज्योतिरादित्य सिंधिया

  •  
  • Publish Date - September 6, 2017 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता जयभान सिंह पवैया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर पलटवार किया है…. पवैया ने कहा कि सिंधिया आज भी अपने इलाके के लोगों को गुलाम की तरह मानते हैं। पवैया के मुताबिक कांग्रेस मुक्त गुना में कांग्रेस को बुरा मानने की क्या जरुरत है। पवैया ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में गुलामी की राजनीति करने के सामंत वाद के टापू बने है…. इन टापूओं को धवस्त करना उनका मकसद है। साथ ही पवैया ने ये भी कह दिया कि सिंधिया पर कोई अंगुली उठाता है, तो उनके भक्त दस दिन तक उनके खिलाफ अखबारो मे चिल्लाते दिखाई देते है…।