मोदी के लिए धरती-पाताल एक,5 सौ SPG कमांड़ो सहित 15 सौ जवान व 10 एंटी लैंडमाइन व्हीकल तैनात 

मोदी के लिए धरती-पाताल एक,5 सौ SPG कमांड़ो सहित 15 सौ जवान व 10 एंटी लैंडमाइन व्हीकल तैनात 

  •  
  • Publish Date - April 11, 2018 / 01:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

बिजापुर। प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं एसपीजी की टीम ने बीजापुर में मोर्चा संभाल लिया है करीब 500 जवानों की विशेष टीम कार्यक्रम स्थलों के आसपास तैनात की जाएगी।

यह भी पढ़ें – मोदी के दौरे को लेकर RSS की बैठक, सीएम रमन सिंह भी हुए शामिल

10 एंटी लैंडमाइन व्हीकल सहित 100 एसपीजी के जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी देखेंगे हाल में माओवादी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा और बढ़ाई गई है और करीब 10 किलोमीटर दायरे में 15 सौ से अधिक जवान नियमित एरिया डोमिनेशन कर रहे हैं।डीआईजी स्तर के दो आला अफसरों को नियमित तौर पर बीजापुर में तैनात किया गया है जबकि पूरे बस्तर में भी इस दौरान विशेष तौर पर अलर्ट रखा गया है।

 

वेब डेस्क, IBC24