8 राज्यों की पुलिस मिलकर करेगी काम, नक्सलवाद, ड्रग्स, हथियार की तस्करी और अपराध पर कसेगी नकेल

8 राज्यों की पुलिस मिलकर करेगी काम, नक्सलवाद, ड्रग्स, हथियार की तस्करी और अपराध पर कसेगी नकेल

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 06:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

रायपुर। नक्सलवाद, ड्रग्स, हथियार की तस्करी और अपराध की रोकथाम के लिए आठ राज्यों की पुलिस मिलकर काम करेगी। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी की पहल पर सोमवार को महाराष्ट्र के डीजीपी आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड,बिहार और पश्चिम बंगाल के आला पुलिस अधिकारी वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए।

पढ़ें- जयस्तंभ चाकूबाजी मामले में दो आरोपी शफीक अली और मोहसिन अली ने किया

इसमें छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा और आईजी इंटेलीजेंस डॉ. आनंद छाबड़ा भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर यह तय किया कि वे नक्सलवाद समेत हथियार-ड्रग्स की तस्करी, अपराधियों के मूवमेंट पर साथ मिलकर काम करेंगे।

पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 15 से शुरू होगी हावड़ा-पुणे स्पेशल ट्र…

साथ ही, एक-दूसरे से सभी अहम जानकारियां भी शेयर करेंगे। सभी ने यह भी तय किया कि हर महीने सभी आठ राज्यों के डीजीपी बैठक करेंगे और नियमित रूप से समीक्षा भी करेंगे, जिससे मुहिम को सफल बनाया जा सके।

पढ़ें- CGPSC 2020 मेंस की परीक्षा मामले में आज सुनवाई, कोर्ट के आदेश पर सब…

मीटिंग में ही आईजी इंटेलीजेंस डॉ. आनंद छाबड़ा को को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गई। वे सभी राज्यों के साथ समन्वय बनाकर जरूरी सूचनाओं को भी साजा करेंगे।