25 जुलाई को दंतेवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं राष्ट्रपति

25 जुलाई को दंतेवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं राष्ट्रपति

  •  
  • Publish Date - July 12, 2018 / 08:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

जगदलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं। संभावित तौर पर उनका यह दौरा दंतेवाड़ा जिले में माना जा रहा है।

हाल में जिस तरह से नक्सल प्रभावित बीजापुर सुकमा और दंतेवाड़ा जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर अभिलाषी जिलों के सूची में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्हें ध्यान में रखते हुए देश के राष्ट्रपति दंतेवाड़ा आ सकते हैं। यहां एजुकेशन सिटी जावंगा जहां प्रधानमंत्री भी आ चुके हैं, वहां जाने के अलावा अन्य विकास कार्यों के अवलोकन भी राष्ट्रपति कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 2 की मौत 4 गंभीर

इसके साथ ही दंतेवाड़ा से ही वीडियो लिंक के जरिए राष्ट्रपति के हाथों बस्तर के नए मेडिकल कॉलेज परिसर के उद्घाटन की भी तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी तक अधिकृत तौर पर उनके इस दौरे की सूचना नहीं आई है।

वेब डेस्क, IBC24