डायरेक्टरेट में शिक्षाकर्मियों के आने पर रोक, सख्त आदेश जारी 

डायरेक्टरेट में शिक्षाकर्मियों के आने पर रोक, सख्त आदेश जारी 

  •  
  • Publish Date - March 8, 2018 / 02:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। पिछले कुछ दिनों से शिक्षाकर्मी और सरकार के बीच जारी रस्साकस्सी के बीच अब एक सख्त और अजीब आदेश पंचायत संचालनायल के संचालक तारण सिन्ह ने सभी जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत सीईओ को जारी किया है।

पिछले 940 दिनों से रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ा है यह बांग्लादेशी विमान, अब होगी कुर्की

पत्र में कड़े शब्दों में यह हिदायत दी गई है कि शिक्षाकर्मी इस तरह डायरेक्टरेट में बेवजह आने-जाने से बचें। पत्र में आगे लिखा गया है कि हर दिन ये देखा जा रहा है कि शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी अपने व्यक्तिगत कार्याें व मागों के संबंध में अनावश्यक रूप से इस संचालनालय में उपस्थित हो रहे है, जिसके कारण संबंधित शालाओं में अध्यापन कार्य तथा संचालनालय में भी संपादित किए जाने वाले काम प्रभावित हो रहे है।

चमत्कारी कम्बल से छत्तीसगढ़ में भाजपा को चुनाव जिताने मैदान में उतरे कम्बल बाबा !

इस पत्र को पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत सीईओ को जारी किया गया है। कुल मिलाकर शिक्षाकर्मियों को जनपद और जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से हिदायत दी है कि अब से वो बिना अनुमति लिए पंचायत विभाग के संचालनालय में नहीं आए। 

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24