अर्णब गोस्वामी, कंगना रनौत के खिलाफ नोटिस को लेकर विशेषाधिकार समिति को और समय मिला

अर्णब गोस्वामी, कंगना रनौत के खिलाफ नोटिस को लेकर विशेषाधिकार समिति को और समय मिला

अर्णब गोस्वामी, कंगना रनौत के खिलाफ नोटिस को लेकर विशेषाधिकार समिति को और समय मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 6, 2021 7:16 am IST

मुंबई, छह जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विशेषाधिकार समिति को अपनी रिपोर्ट देने के लिए और समय दिया है। समिति को अब अपनी रिपोर्ट देने के लिए विधानमंडल के अगले सत्र के अंतिम दिन तक का समय मिल गया है।

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने पिछले साल सात सितंबर को गोस्वामी और रनौत के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था।

समय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव मंगलवार को विशेषाधिकार समिति के प्रमुख दीपक केसरकर (शिवसेना) द्वारा पेश किया गया और सदन ने ध्वनि मत से उसे मंजूरी दे दी।

 ⁠

सरनाईक ने पिछले साल गोस्वामी और रनौत पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे और सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के अन्य नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।

पहले रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की थी जिसके बाद विधायक का अभिनेत्री के साथ विवाद हो गया था। भाषा नोमान शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में