मेधा पाटकर को जेल भेजने का विरोध, SDM कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन

मेधा पाटकर को जेल भेजने का विरोध, SDM कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - August 10, 2017 / 12:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

बुधवार को मेघा पाटकर की गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे जाने के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ता धार पहुंचे. और कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और धरना दिया ।कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे एसडीएम से मिलने गए थे. लेकिन एसडीएम अपने ऑफिस में मौजूद नहीं थी । फिलहाल नर्मदा बचाओ के कार्यकर्ता त्रिमूर्ति चौराहे के अभिव्यक्ति स्थल पर धरने पर डटे हुए है. वहीं कार्यकर्ताओं की सूचना लगते ही जिला प्रशासन ने एहतियातन धार के चारों ओर प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी कर दी है. इसके साथ ही कलेक्टरेट कार्यालय के सामने बेरिकेटिंग कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।