दूषित पानी मामले पर रायपुर नगर निगम ने हाईकोर्ट में पेश की रिपोर्ट

दूषित पानी मामले पर रायपुर नगर निगम ने हाईकोर्ट में पेश की रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - April 24, 2018 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

बिलासपुर। दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर मंगलवार के दिन बिलासपुर हाईकार्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के पहले रायपुर नगर निगम ने दूषित पानी को लेकर अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौपी। इससे पहले हाईकोर्ट द्वारा पानी की जांच में पानी में ई-कोलाई नामक बैक्टीरिया मिला था। जिसके बाद कोर्ट ने रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए रायपुर नगर निगम को अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें – जोगी को बड़ा झटका, वाणी राव और डमरू रेड्डी की कांग्रेस में वापसी

मंगलवार को हुई सुनवाई में रायपुर नगर निगम की ओर से अपना पक्ष रखा गया जिसे सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए एक हफ्ते बाद का समय निर्धारित किया है। वहीं मामले को लेकर कोर्ट सख्त निर्देश दिए देते हुए रायपुर और बिलासपुर नगर निगम को चेताया है कि 24 अप्रैल के बाद प्रदेश में कहीं भी दूषित पानी नहीं मिले। जब मामले पर अधिक जानकारी के लिए निगम के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने लिखित आदेश आने के पहले कुछ भी कहने से मना किया।

 

वेब डेस्क, IBC24