डॉ रमन सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार गोविंद लाल वोरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

डॉ रमन सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार गोविंद लाल वोरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

  •  
  • Publish Date - May 14, 2018 / 05:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

कोंडागांव,आज विकास यात्रा के तीसरे दिन डॉ रमन सिंह ने माँ दंतेश्वरी के दर्शन के बाद यात्रा की शुरुआत की थी। अपनी इस तीसरे दिन की यात्रा की शुरुआत के पहले मुख़्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविंद लाल वोरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया उन्होंने कहा कि श्री वोरा राजनीति से दूर पूरा जीवन पत्रकारिता को समर्पित कर दिया।  डॉ सिंह ने श्री वोरा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़े-देश के कई इलाके में आंधी तूफान से 42 से ज्यादा लोगों की मौत

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने  कनेक्टिंग बस्तर का संदेश दिया है.उन्होंने  कहा कि हम  रेल, सड़क, एयर और नेट-फ़ोन कनेक्टिविटी के प्रति भी प्रतिबद्ध हैं.हम अब बस्तर के विकास में जुट गए हैं  सड़क की तरह ही जल्द ही समूचे बस्तर में इंटरनेट का भी जाल बिछना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे समूचे प्रदेश में पचास लाख स्मार्ट फ़ोन बाँटने वाले हैं. आपको बता दें की इस विकास यात्रा के दौरान तीस हज़ार करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण होना है.

वेब डेस्क IBC24