रमन का नया नारा- कहां लगे हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में, महतारी एक्सप्रेस के लिए रोका भाषण

रमन का नया नारा- कहां लगे हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में, महतारी एक्सप्रेस के लिए रोका भाषण

  •  
  • Publish Date - September 6, 2018 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अटल विकास यात्रा के तहत गुरुवार शाम खरोरा पहुंचे, यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। यहां उन्होंने ग्राम भैंसा में रोड शो किया। उन्होंने यहां नारा देते हुए कहा कि ‘हां लगे हो चक्कर में, कोई नही है टक्कर में’।

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने खरोरा में आयोजित स्वागत सभा में एक फीट ऊंचाई वाली महिला सतीकुमारी से मुलाकात की, और उनका हाल-चाल पूछा। वहीं अटल विकास यात्रा के कसडोल क्षेत्र में पहुंचने पर रमन के संबोधन के समय महतारी एक्सप्रेस आ ग थी मुख्यमंत्री ने भाषण रोक कर पहले महतारी एक्सप्रेस को निकलवाया, फिर अपने फ़ॉलोगार्ड से उसे गंतव्य तक पहुंचवाया।

यह भी पढ़ें : महिला नक्सली कमांडर सहित आठ नक्सलियों का सरेंडर, मुठभेड़ में एक नक्सली घायल

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम ने रायपुर भैंसा मार्ग और तिल्दा सिमगा खरोरा मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने 1 नवंबर से धान खरीदी के साथ 300 रू बोनस देने की घोषणा को दोहराया और कहा कि बोनस की राशि के लिए 24 सौ करोड़ की मंजूरी दी जाएगी। इसे 11 और 12 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र में मंजूरी दी जाएगी।

वेब डेस्क, IBC24