मातम में बदली शादी की खुशियां, हादसे में दुल्हन सहित 5 की मौत, 5 घायल
मातम में बदली शादी की खुशियां, हादसे में दुल्हन सहित 5 की मौत, 5 घायल
गुना। होनी को क्या मंजूर था यह तो ऊपर वाला ही जाने एक तरफ अपने घर दूल्हा-दुल्हन की वापसी की खुशी थी, तो वहीं चंद घंटों के बाद ही घर में मातम का माहौल पसर गया। घटना मध्यप्रदेश के गुना ही है, जहां शादी समारोह से वापस लौटते समय टवेरा वाहन और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें – धन कुबेर निकला धार का आबकारी अफसर, संपत्ति 5 सौ करोड़ के आसपास
घायलों को गुना अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, जबकि दो लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। टवेरा वाहन में सवार करीब 10 लोग शादी करके राजगढ़ के टिकरिया की ओर वापस लौट रहे थे तभी नेशनल हाईवे के बीनागंज बाईपास पर टवेरा और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में एक 11 साल की बच्ची भी शामिल है, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है दो अन्य लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं भीषण सड़क हादसे में दुल्हन की मौत हो चुकी है, जबकि दूल्हे को गंभीर चोटें आई हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



