देखिए बैंक में हुई चोरी का लाइव वीडियो…

देखिए बैंक में हुई चोरी का लाइव वीडियो...

देखिए बैंक में हुई चोरी का लाइव वीडियो…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: December 13, 2017 10:02 am IST

होशंगाबादपंजाब नेशनल बैंक और इटारसी ब्रांच में मंगलवार को चोरी हो गई। आश्चर्य की बात है की दोनों ब्रांचों में एक ही युवक ने वारदातों को अंजाम दिया है। चोरी करता युवक सीसीटीवी में कैद हो गया है।

 

 ⁠

होशंगाबाद पंजाब नेशनल बैंक के मेनेजर एमपी सिंह ने बताया की पहले युवक होशंगाबाद ब्रांच में आया यहां चोर करीब आधे घंटे रहा। इस दौरान उसने एक महिला कर्मचारी का पर्स चोरी किया। जिसमे नकदी और अन्य सामान था।

वृद्धा को घर से उठा ले गया ये वन्य प्राणी… फिर किया ये हाल

इसके बाद दोपहर को वही युवक इटारसी में पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचा और वहां भी एक पर्स चोरी किया। पर्स में लगभग18 हजार रूपये नकद और एक 22 हजार कीमत का मोबाईल था। चोर की पहचान बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर की गई है। घटना की सुचना पुलिस को दी गई है।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में