शिवसेना के विधान पार्षद ने सरकारी कार्यक्रमों में ‘वंदे मातरम’ गाने की मांग की

शिवसेना के विधान पार्षद ने सरकारी कार्यक्रमों में ‘वंदे मातरम’ गाने की मांग की

  •  
  • Publish Date - March 5, 2021 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

मुंबई, पांच मार्च (भाषा) शिवसेना के नेता दिवाकर रावते ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधान परिषद में एक निजी प्रस्ताव पेश कर केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रमों के आरंभ में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ गाने की हिमायत की।

रावते ने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों के दौरान केवल राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ ही गाया जाता है।

शिवसेना के विधान पार्षद ने राज्य सरकार से यह मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाने और सरकारी कार्यक्रमों के आरंभ में ‘वंदे मातरम’ और अंत में ‘जन गण मन’ को गाए जाने का प्रावधान करने का अनुरोध किया।

सदन में मौजूद राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार उनकी मांग पर (चूंकि यह मुद्दा केंद्र के दायरे में आता है) ध्यान देगी और रावते को प्रस्ताव वापस लेने को कहा। इसके बाद प्रस्ताव वापस ले लिया गया।

भाषा आशीष उमा

उमा