बच्चों में खत्म होगा परीक्षा का डर, नंबर के बदले मिलेगा स्माइली

बच्चों में खत्म होगा परीक्षा का डर, नंबर के बदले मिलेगा स्माइली

  •  
  • Publish Date - January 24, 2018 / 04:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों में परीक्षा का डर खत्म करने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है. प्रदेश में पहली कक्षा और दूसरी कक्षा के छात्रों को मूल्यांकन में नंबर की जगह स्माइली दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें- बच्चों के स्कूल बैग में देखिए आजकल क्या क्या निकल रहा है

   

ये भी पढ़ें- मामा निकला 12 साल की नाबालिग भांजी का गुनहगार, ऐसे सुलझा मामला

छात्रों को 1, 2 और 3 स्माइली दी जाएगी. अच्छे नंबर लाने वाले छात्रों को 3 स्माइली देने का फैसला लिया गया है. परीक्षा का डर खत्म करने और कम नंबर आने से कई बच्चे डिप्रेशन में चले जाते हैं. शिक्षा विभाग अब कम उम्र में नन्हें-मुन्नों को अच्छे मार्क्स लाने के लिए तनाव नहीं देना चाहते.

   

ये भी पढ़ें- अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने वाले इन बच्चों को मिलेगा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार

क्योंकि कच्चे उम्र में ही ज्यादा तनाव लेने से बच्चों के बौद्धिक विकास में बाधा आ सकती है.  इसलिए उनका डर दूर भगाने के लिए ये नया तरीका निकाला गया है. इसलिए अब मूल्यांकन में अब नंबरों की जगह उन्हें स्माइली दिया जाएगा. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24