रायपुर में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, 35 शिल्पियों को करेंगी सम्मानित

रायपुर में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, 35 शिल्पियों को करेंगी सम्मानित

  •  
  • Publish Date - September 14, 2018 / 05:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

रायपुर। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी अपनी एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची। स्मृति ईरानी राष्ट्रीय शिल्प पुरस्कार समारोह में शामिल शामिल होंगी। कार्यक्रम में 35 शिल्पियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 

पढ़ें- लापता दस साल की मासूम बच्ची का शव मिलने से सनसनी, बनिया पारा इलाके से हुई थी गायब

कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे दोपहर को ही दिल्ली लौट जाएंगी। स्मृति इरानी के साथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा भी शामिल होंगे । कार्यक्रम का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम किया गया है।  

पढ़ें- गोवा की तर्ज पर विकसित हो रहा गंगरेल,14 को केंद्रीय पर्यटन मंत्री करेंगे वुडन कॉटेज का उद्घाटन

कार्यक्रम के बाद स्मृति इरानी दोपहर 1.20 बजे वहां से माना विमानतल के लिए रवाना होंगी । स्मृति इरानी माना विमानतल में लगभग एक घंटे रहेंगी इसके बाद वह दोपहर 2.50 की फ्लाइट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी ।

 

वेब डेस्क, IBC24