संदिग्‍ध परिस्थितियों में गोली लगने से सिपाही की मौत, जांच जारी

संदिग्‍ध परिस्थितियों में गोली लगने से सिपाही की मौत, जांच जारी

  •  
  • Publish Date - February 23, 2021 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

गाजीपुर ( उप्र) 23 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही की जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में संदिग्‍ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छुट्टी लेकर अपने घर खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव आये उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही अजय यादव (29) की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतक सिपाही के हाथ में एक पिस्तौल थी और एक पिस्तौल उसके पैर के पास पड़ी थी।

जानकारी के अनुसार बभनौली गांव निवासी अजय यादव अमेठी जिला के गौरीगंज में तैनात थे और 15 दिनों की छुट्टी लेकर अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आए थे।

पुलिस के अनुसार अजय के मोबाइल फोन पर सोमवार की सुबह कॉल आई थी और वह बात करते हुए घर से बाहर निकले थे।

उन्होंने बताया कि सुबह ही कुछ युवकों ने सूचना दी कि कोई घायल रामपुर के पास सड़क पर गिरा है, मौके पर मृतक सिपाही के हाथ में एक पिस्तौल थी और एक पिस्तौल पैर के पास पड़ी थी।

पुलिस के अनुसार सिपाही के सिर के अगले हिस्से में गोली लगी थी।

यादव को इलाज के अस्पताल ले जाया जा रहा था कि लेकिन रास्‍ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी।

खानपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पता किया जा रहा है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का।

उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा सं आनन्‍द धीरज

धीरज