बैकुंठपुर से शुरू हुई IBC24 की खास मुहिम छत्तीसगढ़ जन कारवां

बैकुंठपुर से शुरू हुई IBC24 की खास मुहिम छत्तीसगढ़ जन कारवां

  •  
  • Publish Date - September 1, 2017 / 03:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

IBC24 की खास मुहिम जो अगले एक महीने तक छत्तीसगढ़ में सरोकारों को नया मंच देगा । इस मुहिम का नाम है.. जिसका मकसद है…छत्तीसगढ़ के 27 जिलों की समस्याओं और मुद्दों को मुखर करना । इस अनोखी यात्रा के तहत अगले 30 दिन हम लगातार यात्रा करेंगे और रोजाना शाम 5 बजे से 6 बजे तक एक घंटे अंचल के लोगों से उनकी समस्याओं और ज्वलंत मुद्दों पर बात करेंगे..उनके सवालों को आवाज़ देंगे…छत्तीसगढ़ जनकारवां का आगाज़ आज बैकुंठपुर से हो रहा है जबकि इसका समापन प्रदेश की राजधानी रायपुर में होगा । 

IBC24 छत्तीसगढ़ जन कारवां.. का आगाज हो चुका है.. जनकारवां के पहले पड़ाव में हमारी टीम बैकुंठपुर पहुंची और जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना…उन मुद्दों को जाना जिस पर जनता विकास चाहती है…स्थानीय लोगों के मुताबिक स्थापना के 17 वर्ष बाद भी जिले में विकास की रफ्तार बहुत धीमी है…भरतपुर इलाका जहां आज भी बिजली के लिए मध्यप्रदेश पर निर्भर है..वहीं जिले में शिक्षा का स्तर और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी लोग असंतुष्ट दिखे….स्थानीय युवाओं की माने तो जनप्रतिनिधियों का सहयोग नहीं मिलने से जिले में रोजगार की कमी है जिससे युवा पलायन करने को मजबूर हैं…संवाद के दौरान लोगों ने किसानों के साथ हुए भ्रष्टाचार पर भी लोग नाराज दिखे… इसके साथ ही लोगों ने आईबीसी24 के जनकारवां की तारीफ भी की।

 

बैकुंठपुर की जनता की आवाज़ बना IBC24