VIP रोड पर बन रहा है प्रदेश का पहला वर्किंग वुमेंस हॉस्टल

VIP रोड पर बन रहा है प्रदेश का पहला वर्किंग वुमेंस हॉस्टल

  •  
  • Publish Date - August 29, 2017 / 07:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी बनने के बाद रायपुर में मेट्रो शहरों की तरह कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है।रायपुर में दर्जनों नेशनल-मल्टीनेशनल कंपनियों की आफिस है। जहां मैरिड और अनमैरिड महिलाएं कार्यरत है। जिनके लिए VIP रोड में प्रदेश का पहला वर्किंग वुमेंस हॉस्टल बन रहा है। तीन एकड़ से ज्यादा जमीन पर बन रहे तीन मंजिला हॉस्टल में कामकाजी महिलाएं रह सकेंगी। यहां 107 कमरे में  220 बेड की सुविधा होगी। हॉस्टल में इनडोर गेम, लिफ्ट, मेडिकल रूम, गार्डन, विजिटर रूम, मेस, शॉपिंग स्टोर, CCTV, जिम और डाइनिंग हाल जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। यहां विकलांग महिलाओं के लिए अलग से रूम बनाया गया है।