मध्यप्रदेश में 2012 से अटका छात्रसंघ चुनाव अक्टूबर माह में होगा

मध्यप्रदेश में 2012 से अटका छात्रसंघ चुनाव अक्टूबर माह में होगा

  •  
  • Publish Date - September 6, 2017 / 06:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

मध्य प्रदेश में 2012 से अटके छात्रसंघ चुनाव उच्च शिक्षा विभाग अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में कराने की तैयारी में है. हालांकि विभाग ने फिलहाल चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो सरकार 27 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकती है. और 3 से 12 अक्टूबर के बीच चुनाव हो सकते हैं. उधर छात्र संगठन भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि दोनों ही संगठन दावा कर रहे हैं कि चुनाव में वो बाजी मारेंगे. छात्र संगठन कॉलेजों कैंपस में सक्रिय हो गए हैं. 5 साल बाद प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं  ऐसे में शांतिपूर्ण चुनाव कराना सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती होगी.