Janjgir Deo Bans bike car to school student
Janjgir Deo Bans bike car to school student: जांजगीर। जिले से बड़ी खबर है। लगातार बढ़ते सड़क हादसों को लेकर अब प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में अब स्कूलों में छात्रों के बाइक-कार से आने पर रोक लगा दिया गया है। इसको लेकर DEO ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया है। दरअसल ये फैसला जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया गया है। स्कूलों में बच्चे कार और बाइक से आते हैं। उन अधिकांश बच्चों के पास लाइसेंस भी नहीं होता। साथ ही ये भी देखा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं का शिकार स्कूली बच्चे भी काफी होते रहे हैं। जिस पर अब DEO द्वारा आदेश जारी कर रोक लगा दिया गया है।