उत्तर प्रदेश के बलिया में किशोरी के साथ बलात्कार, पड़ोसी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बलिया में किशोरी के साथ बलात्कार, पड़ोसी गिरफ्तार
बलिया (उप्र), 21 फरवरी (भाषा) बलिया जिले के गड़वार क्षेत्र के एक गांव में 12 साल की एक लड़की के साथ उसके पड़ोसी किशोर ने कथित रूप से बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने रविवार को दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल की एक लड़की के साथ गत 18 फरवरी की रात उसके पड़ोसी 17 वर्षीय किशोर ने कथित रूप से बलात्कार किया। इस मामले में लड़की की मां की शिकायत पर किशोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिकायत में मां का कहना है कि उसकी बेटी को उसके पड़ोस के ही रहने वाले किशोर ने अपने घर पर बहाना बनाकर बुलाया तथा उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने आज किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन

Facebook



