11 हजार वोल्ट का तार गिरने से हुआ हादसा, करंट लगने से किशोर की मौत, नौ लोग घायल
11 हजार वोल्ट का तार गिरने से हुआ हादसा, करंट लगने से किशोर की मौत, नौ लोग घायल
बलिया (उप्र), 14 दिसंबर (भाषा) । जिले के उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव में करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
उभांव थाना के प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया, ‘‘सोमवार को थाना क्षेत्र उभाव के फरसाटार गांव में 11,000 वोल्ट का तार नीचे गिर जाने से यह घटना हुई।’’
ये भी पढ़ें- सात समंदर पार पहुंची भूपेश सरकार के दो साल की सफलता की कहानी, अमेरिका में भी जमा
इस घटना में करंट लगने से सत्या कुमार (14) की मौके पर ही मौत हो गई है तथा गौतम कुमार, प्यारे लाल, अमित कुमार, महातम कुमार गौतम, अमित कुमार, आदित्य कुमार, करन कुमार, इंद्रजीत कुमार और प्रिंस कुमार घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- आईईडी ब्लास्ट में घायल डिप्टी कमांडेंट शहीद, रायपुर में चल रहा था इलाज
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Facebook



