आतंकियों ने तीन ट्रकों में अंधाधुन फायरिंग कर लगाई आग, दो लोगों की मौत

आतंकियों ने तीन ट्रकों में अंधाधुन फायरिंग कर लगाई आग, दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 25, 2019 / 11:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नई दिल्ली। आतंकियों ने चित्रगाम में सेब से लदे तीन ट्रकों में अंधाधुन फायरिंग कर निशाना बनाया है। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। आतंकियों ने फायरिंग के बाद तीनों ट्रकों को आग के हवाले कर फरार हो गए।

Read More News: विश्वविद्यालय को UGC का फरमान, कहा- कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों को पहनना होगा खादी…

बता दें कि आतंकवाद प्रभावित जिले में आतंकी लगातार छिटपुट घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ट्रक में हुई फायरिंग और आगजनी की घटना को लेकर डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकियों ने हरियाणा, राजस्थान तथा पंजाब नंबर की गाड़ियों को चित्रगाम में रोककर निशाना बनाया है। आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर ट्रक में आग लगा दी। घटना में एक की शिनाख्त राजस्थान के अलवर निवासी मोहम्मद इलियास के रूप में हुई है। जबकि दूसरे चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।