माता-पिता और गर्लफ्रेंड की हत्या कर घर में दफना देने वाले उदयन का मामला

माता-पिता और गर्लफ्रेंड की हत्या कर घर में दफना देने वाले उदयन का मामला

  •  
  • Publish Date - February 28, 2018 / 03:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर। माता पिता और प्रेमिका की हत्या के आरोपी साईको किलर उदयन दास के मामले में बुधवार को रायपुर कोर्ट में पेशी थी, लेकिन रायपुर अधिवक्ता संघ के एक वरिष्ठ वकील के निधन की वजह से पेशी टल गई। 13 अप्रैल को पेशी की अगली तारिख रखी गई है। पेशी के लिए उदयन को बांकुड़ा जेल से ट्रांजिक्ट रिमांड में रायपुर लाया गया था।

होली के लिए रायपुर रेल मंडल ने चलाई स्पेशल ट्रेन, फिर भी यात्रियों को नहीं मिली जगह! 

उदयन दास के वकील गजेन्द्र सोनकर ने बताया कि बुधवार को उदयन के माता पिता की हत्या के मामले में 4 लोगों की गवाही होनी थी। हम आपकों बता दें कि इस मामले में 62 लोगों की गवाही होनी है। बुधवार को उदयन का मकान खरीदने वाले वकील की भी गवाही होनी थी। उदयन दास ने करीब 2 साल पहले अपने माता पिता की हत्या कर उनकी लाश को अपने सुंदर नगर स्थित घर के गार्डन में दफना दिया था। इ

बिलासपुर के रामटेकरी मंदिर की मूर्तियां सार्वजनिक करने के ममाले में हाईकोर्ट ने DM से मांगा जवाब

सके बाद उसने भोपाल में अपनी प्रेमिका की भी हत्या कर उसकी लाश को दीवार में चुनवा दिया था। भोपाल में इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद उदयन ने अपने माता पिता की हत्या की बात कबूली थी। पुछताछ में उदयन के द्वारा अपने माता पिता और एफडी की राशि फर्जी तरीके के निकालने का भी मामला उजागर हुआ था।

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24