प्रदेश में बढ़ा अपराध का ग्राफ, दिनभर में प्रदेश के कई जगहों से लूट, डकैती और हत्या की घटनाएं आयी सामने

प्रदेश में बढ़ा अपराध का ग्राफ, दिनभर में प्रदेश के कई जगहों से लूट, डकैती और हत्या की घटनाएं आयी सामने

प्रदेश में बढ़ा अपराध का ग्राफ, दिनभर में प्रदेश के कई जगहों से लूट, डकैती और हत्या की घटनाएं आयी सामने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: July 8, 2020 5:19 pm IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आज वारदात ने सनसनी मचा दी। इंदौर में दिनदहाड़े अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के ऊषा नगर स्थित गौरी कैसर अपार्टमेंट के एक फ्लैट में गन प्वाइंट पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। छह हथियारबंद बदमाशों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की। आरोपी 40 हजार रु नगद और 15 तोला से अधिक सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। डकैती की ये वारदात कपड़ा व्यवसायी लोकेश चोपड़ा और उनके बेटे सीए अंकित चोपड़ा के फ्लैट में हुई है।

ये भी पढ़ें: एसपी ऑफिस के सामने खुलेआम शराब पीना पड़ा मंहगा, दोनों शराबी आरक्षक हुए सस्पेंड… देखिए

वहीं सेंधवा थाना क्षेत्र के ग्राम थिगली में एल एंड टी माइक्रो फायनेंस कम्पनी के कलेक्शन एजेंट से 54 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है जहां बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, एजेंट लोन की किश्तों की वसूली कर रुपये कलेक्शन कर बाइक से वापस सेंधवा लौट रहा था और उसी समय उसको 3 नकाबपोश बदमाशों ने थिगली डेब नदी के पास मोड़ पर रोककर गाड़ी की चाबी बन्द कर मोबाइल छीन लिया और थप्पड़ मारकर बेग छुड़ा लिया जिसमे रुपये रखे थे बदमाश नीले कलर की अपाचे बाइक से आये थे ओर मारपीट कर बेग छीनकर भाग गए। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस सहित एसडीओपी तरुणेंद्रसिंह बघेल मोके पर पहुँचे, फरियादी से पूछताछ कर फिलहाल जांच की जा रही है साथ ही आरोपियों के लिए नाकेबन्दी की गई है

 ⁠

ये भी पढ़ें: प्रदेश में एक दिन में सामने आए 409 कोरोना मरीज, 219 मरीज हुए ठीक, क…

वहीं मंडला में लुटिया गांव में दो लोगों की हत्या की खबर सामने आयी है। जयपाल भारतीय ओर गुड्डी भारतीय की हत्या की गई है। पुलिस ने आरोपी श्रीचंद भारतीय को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट की थी । हृदय पुलिस चौकी की घटना है।

ये भी पढ़ें:  हर रविवार पूरे प्रदेश में रहेगा लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन में लागू होग…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com